समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में देशभर के प्रसिद्ध चित्रकारों का जमघट लगने वाला है। इससे कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को नए अवसर प्राप्त होंगे। दरअसल, भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। यह कार्यक्रम आर्ट गैलरी का है। इसकी जानकारी बीपीएम के डायरेक्टर अंकित कुशवाह ने दी। उन्होंने अपनी पत्नी संध्या कुशवाहा के साथ जाने-माने लेखक एवं कला समीक्षक प्रयाग शुक्ला से दिल्ली में मुलाकात भी की।
छात्र-छात्राओं को मिलेगा एक बड़ा मौका
श्री कुशवाहा ने बताया कि आगामी 24-25, 20-23 दिसंबर को भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में स्वर्गीय महादेवी स्मृति कला एक्जवीशन का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए देश के कई प्रदेशों और राजधानी दिल्ली से जाने-माने ख्याति प्राप्त चित्रकार पहुंचेंगे। इस कला प्रदर्शनी की खास बात यह है कि कला क्षेत्र के बड़े चेहरे रुचि
UP : बुर्के में कैटवॉक पर भड़के उलमा, अभिनेत्री मंदाकिनी भी..
रखने वाले छात्र-छात्राओं को वर्कशॉप के लिए भी आमंत्रित करेंगे। साथ ही बड़े-बड़े चित्रकारों के चित्रों के साथ छात्रों के चित्रों को एक्जवीशन में बिक्री के लिए रखा जाएगा। बताते हैं कि यह आयोजन शायद बांदा में पहली बार होने जा रहा है। एक्जवीशन और वर्कशॉप
दोनों साथ-साथ चलेंगे और चित्रकार छात्र-छात्राओं को चित्रों और रंगों की भरपूर जानकारी देंगे। आयोजन केदार न्यास के मार्ग दर्शन में होगा। केदार न्यास के आजीवन न्यासी रामलखन कुशवाहा की सहमति और चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा के सहयोग से आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें : UP : ईनामी सस्पेंड नायब तहसीलदार गिरफ्तार, महिला अधिकारी से रेप-हत्या के प्रयास का मामला