बांदा में हादसाः साले के बाद जीजा की भी मौत, बच्चा गंभीर रूप से घायल
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान एक बच्चा भी घायल हो गया है। घायल और मृतक आपस में जीजा-साले थे और एक कार्यक्रम में हमीरपुर के भरुआ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बस और बाइक की टक्कर होने से यह हादसा हुआ। इलाज के दौरान जीजा ने भी दम तोड़ दिया।
हादसे में 3साल का बच्चा शामिल
बताते हैं कि हमीरपुर के भरुआ थाना क्षेत्र के चंद्रपुरवा निवासी कमल साहू (40) अपने जीजा बांदा के पचनेही गांव के रहने वाले शिव नारायण साहू के साथ जा रहे थे। उनके साथ शिवनारायण साहू का 3 साल का बेटा धीरज भी था। बाइक से ये तीनों लोग बांदा से पैलानी होते हुए भरुआ जा रहे थे।
बताते हैं कि रास्ते में पैलानी में गल्ला मंडी के सामने सामने से आ रही बस से इनकी बाइक की तेज टक्क...









