
Samarneeti Special : बांदा DM आनंद सिंह बोले, विकास को गति और कोरोना का सफाया ही प्राथमिकता
Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ, व्यक्तित्व, समरनीति स्पेशल
समरनीति न्यूज, ब्यूरो : कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बेहद योजनाबद्ध ढंग से लड़ा जा रहा है। पारदर्शिता के साथ जांच का दायरा बढ़ाया गया है, ताकि कोरोना को छिपने का मौका न मिले। कोई भी पाॅजिटिव केस मिलने पर संक्रमित के 25 नियर एंड डियर की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराकर उसी दिन सैंपलिंग करा दी जाती है। संक्रमित मिलने पर तत्काल इलाज होता है। यही वजह है कि बांदा की कोविड-19 की सीएफआर 1.09 % और संक्रमित दर 1.55 % है, यानि प्रशासन कोरोना पर लगाम कसने में काफी हद तक कामयाब रहा है। ये बातें जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने 'समरनीति न्यूज' कार्यालय में एडिटर इन चीफ मनोज सिंह शुमाली से खास बातचीत के दौरान कहीं। पढ़िए खास बातचीत।
इस मौके पर जिलाधिकारी से कोरोना संकट से लेकर विकास और जनहित की योजनाओं के साथ ओवरलोडिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर बातचीत हुई।
कोरोना को योजना बना, कर रहे परास्त
जिलाधिकारी ने बताया कि हाल ...