बांदा में विवाहिता की संदिग्ध हालात में जलकर मौत, दहेज हत्या का आरोप
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि फोन पर ज्यादा बात करने से मना करने पर विवाहिता ने खुद को आग लगा ली। वहीं मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे जलाकर मार डाला है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
बताया जाता है कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बिनवट गांव निवासी ममता (24) पत्नी गोरेलाल की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गई। उसका भतीजा धर्मेद्र (20) भी बचाने में झुलस गया। परिवार के लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग बुझाई और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसने दम तोड़ दिया। मृतका की भतीजी कुसुम ने बताया है ...









