बांदा : जयकारों के बीच बांदा विधायक ने की माता की आरती, सबकी खुशहाली की कामना
समरनीति न्यूज, बांदा : शरदीय नवरात्र का आज छठवां दिन है। घरों से मंदिरों तक और देवी पंडालों में भक्त मां कात्यायनी की पूजा कर रहे हैं। बांदा इस समय भक्तिभाव पूरी तरह से डूबा हुआ है। बांदा नगर के कोतवाली रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के पास भी मां दुर्गा के पंडाल में मंगल आरती का आयोजन हुआ। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी आरती में शामिल हुए।
विधायक ने आरती कर सभी के लिए सौभाग्य और खुशहाली की कामना की। वह पूरी तरह भक्तिभाव में डूबे नजर आए। उनके साथ प्रतिनिधि रजत सेठ भी मौजूद रहे। बताते चलें कि नवरात्र पर देवी पंडालों में सुबह-शाम आरती में देवी के दर्शनों को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में रहते हैं। नवरात्रि पर जगह-जगह देवी पंडालों से भक्ति की रसधार बह रही है।
ये भी पढ़ें : बांदा : अंजीनी के लाला के दरबार में भक्तों की कतार, जयकारों की गूंज
...