
यूपी निकाय चुनाव : सपा ने सभी मेयर प्रत्याशी किए घोषित, पढ़िए-पूरी लिस्ट
समरनीति न्यूज, लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने बुधवार को प्रदेश के सभी 17 नगर निगम के लिए अपने मेयर पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए। जातीय समीकरणों का तालमेल बैठाते हुए सपा ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। समाजवादी पार्टी ने आगरा नगर निगम से जूही प्रकाश जाटव, झांसी से सतीश जतारिया, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
मेरठ से सीमा प्रधान, कानपुर से वंदना बाजपेई को टिकट
फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा और सहारनपुर से नूर हसन मलिक को टिकट दिया है। वहीं पश्चिमी यूपी के मेरठ से सीमा प्रधान, लखनऊ से वंदना मिश्रा, कानपुर से वंदना वाजपेयी और गाजियाबाद से पूनम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
वाराणसी से ओपी सिंह, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव
वाराणसी से ओपी सिंह तथा प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव व अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां, बरेली से संजीव सक्सेना को टिकट दिया है। मुरादाबा...