UP: ड्यूटी जा रही नर्स से गैंगरेप-मारपीट और लूटपाट भी, दो महिलाओं समेत 4 पर आरोप
समरनीति न्यूज, लखनऊ: बुंदेलखंड के उरई में नर्स से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उरई की रहने वाली पीड़िता ने चार लोगों परदुष्कर्म. मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, शहर के एक मोहल्ले की लगभग 30 वर्षीय युवती ने चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया है।
ड्यूटी जाते समय पकड़कर खींचा
पीड़िता का कहना है कि वह चुर्खी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात हैं। आज गुरुवार को वह रोज की तरह अपनी स्कूटी से सुबह ड्यूटी पर जा रही थी। रास्ते में मुसमरिया मोड़ से पहले सुहाखर खेड़ा के पास सुनसान जगह है।
आरोपियों में दो महिलाएं भी
वहां गोविंद, राममिलन, जयंती देवी और उसकी मां ने उसे रोक लिया। इसके बाद मारपीट करते हुए जंगल में खींच ले गए। ...