
यूपी में एक और बड़ा एनकाउंटर, उरई में दो बदमाश ढेर-सिपाही की हत्या कर हुए थे फरार
समरनीति न्यूज, उरई : यूपी में आज एक और बड़ा एनकाउंटर हुआ। उरई पुलिस ने आज दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों बदमाशों ने ड्यूटी कर रहे सिपाही की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से दोनों फरार थे। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ रविवार दोपहर उरई के फैक्ट्री एरिया में हुई। इस मुठभेड़ में कोतवाली प्रभारी शिव कुमार राठौर भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल कोतवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों की पुलिस काफी सघनता से तलाश कर रही थी।
9 मई को हुई थी सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सिपाही भेदजीत सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। बदमाशों ने नुकीली-धारदार चीज से हमला कर सिपाही की हत्या की थी। सिपाही की हत्या की यह वारदात बीती 9 मई को हुई थी। ड्यूटी पर सिपाही क...