
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र में मवई बाईपास पर आज शुक्रवार शाम एक ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार ताई और भतीजे की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने जाम लगा दिया। ट्रक चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। हालांकि, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को संभाला।
#bandapolice थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत मवई बाईपास के पास ट्रक से कुचलकर 02 लोगों की मृत्यु होने की घटना के संबंध में अपडेट वीडियो बाइट पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन ।#अभिनंदन #uppolice pic.twitter.com/Rb6vwv1YpD
— Banda Police (@bandapolice) November 18, 2022
चालक को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने हिरासत में लिया
चालक को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जाता है कि मवई बुजुर्ग गांव के रहने वाले बल्लू (28) साईकिल से गांव जा रहे थे। उनके साथ साईकिल पर उनकी बड़ी मां यानी ताई बालकी (58) भी बैठी थीं।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उनको टक्कर मारते हुए रौंद दिया। हादसे में दोनों ताई-भतीजे की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने स्थिति को मौके पर पहुंचकर संभाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें : बांदा : पूर्व पालिकाध्यक्ष ने लगाए विधायक व टेंडर में शासनादेश उल्लंघन के आरोप
ये भी पढ़ें : बांदा : यहां कागजों पर लड़ी जा रही डेंगू से जंग, DM दीपा रंजन के सामने खुली स्वच्छता की पोल