नहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली, मशहूर हास्य अभिनेता जगदीप का निधन

समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्कः शोले फिल्म में सूरमा भोपाली का याददार किरदार निभाने वाले अभिनेता जगदीप अब नहीं रहे। उन्होंने आज बुधवार देर रात 81 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांसें लीं। मशहूर कॉमेडी एक्टर जगदीप जाफरी अभिनेता जावेद जाफरी के पिता थे। इसके साथ ही 2020 में फिल्म इंडस्ट्री ने अपना एक … Continue reading नहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली, मशहूर हास्य अभिनेता जगदीप का निधन