मंत्री गडकरी से मिले बांदा विधायक, सतना-कालिंजर-बांदा-चौडगरा फोरलेन का रखा प्रस्ताव..

मनोज सिंह शुमाली, बांदा: केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात में विधायक श्री द्विवेदी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह कर एमपी से सतना-कालिंजर-नरैनी और ललौली सै चौडगरा तक फोरलेन हाइवे का प्रस्ताव रखा। बांदा विधायक का कहना है कि इस पर गंभीरता से … Continue reading मंत्री गडकरी से मिले बांदा विधायक, सतना-कालिंजर-बांदा-चौडगरा फोरलेन का रखा प्रस्ताव..