बांदा स्टेडियम: जिलास्तर की टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी दे सकते हैं 22 को ट्रायल्स

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बाॅस्केटबाल, सीनियर महिला एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन, सब जूनियर बालक फुटबाॅल और सीनियर पुरुष हाॅकी का चयन/ट्रायल 22 अगस्त को होगा। यह जानकारी जिला उप क्रीड़ाधिकारी कल्पना कमल ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें चयनित खिलाड़ियों का चित्रकूट स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलस्तरीय चयन होगा। मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल्स के लिए … Continue reading बांदा स्टेडियम: जिलास्तर की टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी दे सकते हैं 22 को ट्रायल्स