UP: “तुम यादव हो पढ़कर क्या करोगे…भैंस चराओ”…मामले में पुलिस जांच में यह बात आई सामने..

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में एक प्रिंसिपल ने कक्षा-7 के छात्र को बेरहमी से पीटते हुए जातिगत टिप्पणी की। छात्र ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसे पीटते हुए कहा कि ‘तुम यादव हो, पढ़कर क्या करोंगे, जाकर भैंस चराओ।’ दरअसल, प्रिंसिपल … Continue reading UP: “तुम यादव हो पढ़कर क्या करोगे…भैंस चराओ”…मामले में पुलिस जांच में यह बात आई सामने..