बांदा नगर पालिका पर 2.60 करोड़ का जुर्माना, केन नदी में नालों का गंदा पानी छोड़ने पर NGT की कार्रवाई

समरनीति न्यूज, बांदा: जिस केन नदी को बांदा की जीवनदायिनी कहा जाता है, जिसके तट पर पूजा आरती तक का प्रशासन ने प्रावधान शुरू कराया था, ताकि लोग उसकी उपयोगिता को समझ सकें। अब उसी पूज्यनीय केन नदी को गंदा करने का पाप नगर पालिका ने बेशर्मी से कर डाला। हालांकि, पालिका इस गैरजिम्मेदाराना रवैये … Continue reading बांदा नगर पालिका पर 2.60 करोड़ का जुर्माना, केन नदी में नालों का गंदा पानी छोड़ने पर NGT की कार्रवाई