बांदा में माहेश्वरी देवी मंदिर में मना वंशोत्पत्ति दिवस, सिटी मजिस्ट्रेट अतिथि..

समरनीति न्यूज, बांदा : आज यहां स्थानीय महेश्वरी देवी मंदिर में वंशोत्पत्ति दिवस मनाया गया। माहेश्वरी समाज ने इसका आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया। मुख्य अतिथि बांदा के नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला रहे। उनका स्वागत करते हुए समाज के संरक्षक प्रेमचंद सांवल ने उन्हें राजस्थानी पगड़ी पहनाई। मुख्य अतिथि ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ … Continue reading बांदा में माहेश्वरी देवी मंदिर में मना वंशोत्पत्ति दिवस, सिटी मजिस्ट्रेट अतिथि..