
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र में भूरागढ़ केन नदी के पास एक व्यक्ति का अज्ञात शव नदी में उतराते मिला है। मरने वाला कौन था, कहां का रहने वाला था। इसका पता नहीं चला है। पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। जानकारी मिलने पर बांदा सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने मछुआरों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला करियानारे नए पुल केन नदी के पास का है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Breaking : बांदा के गिरवा में युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में..
ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस ने पिता के सामने बेटी से अश्लील हरकत करने वाले शोहदे के घर पर चलाया बुल्डोजर, पढ़िए पूरी खबर..
ये भी पढ़ें : बांदा : रहस्य बना दो भाभियों के बीच से राधा का लापता होना, फिर उसकी लाश मिलना, 9 को थी शादी