Banda: ADG ने बांदा SP के साथ की SPEL की समीक्षा-छात्राओं के अनुभव भी जाने

समरनीति न्यूज, बांदा: अपर पुलिस महानिदेशक रूल्स एंड मैनुअल्स एलवी एंटनी देव कुमार बुधवार को बांदा पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के साथ बैठक की। इस दौरान भारत सरकार युवा कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एक्सपिरिएंशल लर्निंग (SPEL) कार्यक्रम की समीक्षा भी की। कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने पर … Continue reading Banda: ADG ने बांदा SP के साथ की SPEL की समीक्षा-छात्राओं के अनुभव भी जाने