Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

आदिपुरुष फिल्म पर नेपाल में रोक, भारत में बवाल

Adipurush film banned in Nepal, ruckus in India

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : विवादित हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘आपत्तिजनक’ शब्दों और सीता के चित्रण को लेकर नेपाल में रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन को रोक दिया गया है। काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने कहा है कि काठमांडू महानगरीय क्षेत्र (केएमसी) में सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी फैसले का बचाव किया।

करणी सेना ने कहा कलाकारों को मारेंगे चांटा

उन्होंने मीडिया से कहा कि आदिपुरुष’ फिल्म से एक संवाद को हटाए बिना इसका प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। शाह ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि सोमवार 19 जून से काठमांडू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाई जा रही है। इसकी वजह फिल्म आदिपुरुष के संवाद में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल है। भारत में भी इस फिल्म को लेकर जमकर बवाल चल रहा है। फिल्म की जमकर आलोचना हो रही है। करणी सेना प्रमुख का कहना है कि आदिपुरुष फिल्म के कलाकारों को चांटा मारेंगे।

ये भी पढ़ें : Kanpur : सहेली ने कराई मुलाकात-हिंदू बताकर दोस्ती, फिर ब्लेकमेलिंग-धर्मपरिवर्तन का दबाव, FIR..