UP : पप्पू विधायक पर 20 हजार ईनाम, चुनुबाद की मौत के बाद एक्शन में पुलिस

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आपसी मारपीट में जानलेवा हमले में घायल हुए व्यक्ति ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस ने मामले में फरार मुख्य आरोपी पप्पू विधायक पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। … Continue reading UP : पप्पू विधायक पर 20 हजार ईनाम, चुनुबाद की मौत के बाद एक्शन में पुलिस