समरनीति न्यूज, बांदाः उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड (UPCLDF) के चेयरमैन (राज्यमंत्री स्तर) वीरेंद्र कुमार तिवारी रविवार को बांदा में डीएम कालोनी रोड पर स्थित ‘समरनीति न्यूज’ के कार्यालय पहुंचे। जहां ‘समरनीति न्यूज’ के डायरेक्टर/एडिटर इन चीफ मनोज सिंह शुमाली से मुलाकात की और बुंदेलखंड में विस्तार के लिए शुभकामनाएं दीं। यूपीसीएलडीएफ (UPCLDF) के चेयरमैन श्री तिवारी ने कहा कि मौजूदा हालात में डिजीटल मीडिया को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
‘समरनीति न्यूज’ की विश्वसनीयता और गंभीरता को सराहा
उन्होंने कहा कि बदलते दौर में ‘समरनीति न्यूज’ की टीम जिस विश्वसनीयता और गंभीरता के साथ खबरों का प्रकाशन करते हुए जनमानस में जगह बना रही है, वह सचमुच सराहनीय है। कहा कि इसके लिए पूरी टीम को बधाई देना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने खबरों के लेखन से लेकर संपादन और तकनीकि तौर-तरीकों के बारे में बातचीत की। कार्यालय में करीब 45 मिनट तक रुके श्री तिवारी ने इस दौरान बुंदेलखंड की समस्याओं पर भी चर्चा की।
कन्नौज में सपा मुखिया अखिलेश की प्रेस कांफ्रेंस का दिया जवाब
इस मौके पर यूपी के चेयरमैन (राज्यमंत्री स्तर) श्री तिवारी ने एडिटर इन चीफ श्री शुमाली से खास बातचीत की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कन्नौज में प्रेसवार्ता करके कहा है कि भाजपाई भी कन्नौज में सभाएं नहीं कर पाएंगे, उनके लोग सभाएं खराब करेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान बिल्कुल बचकाना है और वे झूठे आरोपों के साथ भाजपा को ललकारने का काम कर रहे हैं।
बोले, मोदी जी-योगी जी के प्रयासों से रोजगार हब बनेगा बुंदेलखंड
कहा कि ऐसा न करें, अपना परिवार संभालें। कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और राज्य की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार सबका विकास, सबका साथ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ेंः ‘समरनीति न्यूज’ के कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी बधाई
हर गरीब को व्यक्तिगत लाभ दे रही है। बुंदेलखंड को लेकर सरकार खास गंभीर है। आने वाले समय में बुंदेलखंड पर्यटन से लेकर रोजगार तक को लेकर एक बड़े हब के रूप में उभरकर सामने आएगा। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल मोहन द्विवेदी, व्यापारी इंद्र प्रकाश गुप्ता, विजय अवस्थी, राजकुमार सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने साफ कहा, तो भाजपाई भी नहीं कर पाएंगे कन्नौज में सभा