समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि मरने वाले एक युवक की कुछ माह पहले ही शादी हुई थी। बताया जाता है कि बबेरू कस्बे के गांधी नगर मुहल्ला निवासी कन्हैया (55) पुत्र मुकुंदलाल सोमवार शाम को अपने घर से पैदल सब्जी लेने के लिए बबेरू मंडी जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
कानपुर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा
बबेरू स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार को उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था। वहां ले जाते वक्त उनकी रास्ते में मौत हो गई। उधर, गिरवां थाना क्षेत्र के देवरार गांव निवासी महेश (25) पुत्र इंद्रपाल मंगलवार शाम को किसी काम से बाइक लेकर घर से निकले थे। दरगाही पुरवा के पास अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर पाकर मौके परिजनों ने उन्हें एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। बताते हैं कि मृतक युवक मजदूरी करके अपना और परिवार का पालन-पोषण करते थे।
ये भी पढ़ेंः चित्रूकट में DIG दीपक कुमार ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
ये भी पढ़ेंः बांदा में भीषण हादसों में मामा-भांजी समेत 4 की मौत, 1 रेफर